रिपोर्ट रामू कठेरिया

सिरौली । नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने नगर के विशाल क्षेत्रफल एवं आबादी को देखते हुए नगर पंचायत में सफाई कर्मियों की संख्या में इजाफा करने की मांग की है ताकि नगर को साफ सुथरा रखा जा सके ।लगातार ओवरलोड की पीड़ा झेल रहे नगर पंचायत के सफाई कर्मियों का दर्द आज आखिर छलक ही गया ।आज दर्जनों सफाई कर्मियों ने एक शिकायती पत्र अधिशासी अधिकारी को देकर बताया कि नगर में सड़कों का क्षेत्रफल दुगना हो गया आवादी नगर की मौजूदा में 50 हजार के करीब है और हैम सफाई कर्मियों की संख्या घटी है जिससे नगर को साफ सुथरा रखने में दिक्कतें आ रही है ।उन्होने ईओ को बताया मौजूदा में नगर पंचायत में सफाई के नाम पर 45 कर्मी है उनमें से 10कर्मी अन्य काम देख रहे 3,4 वाहनों पर है इस हिसाब से मात्र 30 कर्मचारियों के सहारे सड़क पर झाडू लगाना कूड़ा करकट उठाना नाले नाली साफ करने की जिम्मेदारी है । उनका कहना है सरकारी मानको के हिसाब से प्रति 10 हजार की आबादी पर 28 सफाई कर्मियों की नियुक्ति होना चाहिए और इस हिसाब से नगर की 50 हजार की आबादी में 140 सफाई कर्मियों की नियुक्ति हो । उपरोक्त तत्व रखते हुए सफ़ाई कर्मियों ने ईओ साहब से तत्काल आउट सोसिंग ठेके पर सफाई कर्मियों को बढ़ाने की मांग की है । इस बावत ईओ ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *