मास्को : रूस ने यूक्रेन के मददगार देशों के खिलाफ भी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को उसने ब्रिटिश एयरलाइंस के विमानों के रूस में उतरने पर रोक लगा दी। इसके साथ ही उन्हें रूस के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल से भी रोक दिया है। रूस के नागरिक विमानन नियामक ने शुक्रवार को यह एलान किया।
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने आज सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जलेंस्की को फोन कर मदद का वादा किया था। इससे पहले ब्रिटेन ने रूस पर कई पाबंदियां लगाई थीं। रूस ने इसके जवाब में यह कदम उठाया है। रूसी पाबंदियों से ब्रिटिश एयर लाइंस की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
रूस की पाबंदियों के कारण अब ब्रिटिश एयरलाइंस के विमान रूस के किसी एयरपोर्ट पर उतर नहीं सकेंगे और न ही वे रूसी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल कर सकेंगे।