बगदाद, एजेंसी । इराक स्थित अमेरिकी सैन्य शिविरों पर बुधवार को रॉकेट से हमला किया गया। यह जानकारी सुरक्षा स्रोतों से मिली है। अफगानिस्तान के अनबर प्रांत स्थित ऐन अल असद एयरबेस पर रॉकेट से स्थानीय समयानुसार सुबह 7.20 बजे हमला हुआ। यह जानकारी प्रवक्ता कर्नल वायन मारोट्टो ने दी। फिलहाल किसी के हताहत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि पिछले साल के जनवरी माह में अमेरिका द्वारा ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या किए जाने के कुछ दिन बाद बुधवार को ईरान ने इराक में मौजूद अमेरिका के अल-असद एयरबेस पर कई रॉकेट हमले किए। पेंटागन के अनुसार उसके एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी। फिलहाल इस हमले में अमेरिका और गठबंधन सेनाओं को हुए किसी नुकसान की खबर नहीं मिली। इसी बीच अमेरिका ने अपनी नागरिक उड़ानों को खाड़ी, इराक और ईरान में प्रतिबंधित कर दियाा।