बोस्टन, एजेंसी। कोविड-19 के कुछ टीकों के कारण विकसित रोग प्रतिरोधक (ऐंटी बॉडी) ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार के खिलाफ कम प्रभावी हैं। एक नए अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है।
‘सेल’ पत्रिका में प्रकाशित अनुसंधान में कहा गया है कि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार के खिलाफ फाइजर और मॉडर्ना के कोविड-19 टीकों के कारण विकसित रोग प्रतिरोधक ज्यादा कामयाब नहीं हैं।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, रोग प्रतिरोधक वायरस को मजबूती से जकड़ लेते हैं और कोशिकाओं में इन्हें नहीं प्रवेश करने देते जिससे संक्रमण नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि यह पकड़ तभी बनता है जब रोग प्रतिरोधक और वायरस का आकार पूरी तरह से मिले जैसे ‘‘ताला में चाबी मिलती है।’’
उन्होंने कहा कि अगर वायरस अपना आकार बदलता है तो रोग प्रतिरोधक वायरस की पहचान कर उसे निष्क्रिय करने में सक्षम नहीं होता है।