बीजिंग, पीटीआइ। चीन ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा दलाई लामा के किसी न किसी उत्तराधिकारी को मंजूरी मिलनी चाहिए। इसके साथ ही चीन ने दलाई लामा या उनके अनुयायियों द्वारा नामित किसी भी उत्तराधिकारी को मान्यता देने से इनकार कर दिया। चीनी सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक श्वेत पत्र में दलाई लामा एवं अन्य महान जीवित बुद्ध विभूतियों के पुनर्जन्म को किंग राजवंश (1644-1911) के बाद अब सरकार के अनुमोदन के अधीन किया गया है।

बीजिंग, पीटीआइ। चीन ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा दलाई लामा के किसी न किसी उत्तराधिकारी को मंजूरी मिलनी चाहिए। इसके साथ ही चीन ने दलाई लामा या उनके अनुयायियों द्वारा नामित किसी भी उत्तराधिकारी को मान्यता देने से इनकार कर दिया। चीनी सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक श्वेत पत्र में दलाई लामा एवं अन्य महान जीवित बुद्ध विभूतियों के पुनर्जन्म को किंग राजवंश (1644-1911) के बाद अब सरकार के अनुमोदन के अधीन किया गया है।