टोक्यो, रायटर। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) को जापान के उपचुनावों में करारा झटका लगा है। यहां तीन संसदीय सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी पर विपक्षी विजयी हुए।
सुगा के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला उपचुनाव था। दो सीटें उनके सांसदों के राजनीतिक घोटाले के कारण हाथ से निकल गईं। एक सीट पर सांसद का कोरोना संक्रमण से देहांत होने के बाद चुनाव हुआ था। इन तीनों ही सीटों पर विपक्षी कांस्टीट्यूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (सीडीपी) की जीत हुई है। जापान में कुछ माह बाद ही आम चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने उपचुनावों के इस परिणाम पर कहा है कि हम जनता के निर्णय को स्वीकार करते हैं और जो हमारी कमियां हैं, उन्हें दूर करेंगे।