वेलिंगटन (न्यूजीलैंड): कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से न्यूजीलैंड में सिर्फ 26 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है और पचास लाख की आबादी वाला देश संक्रमण के प्रसार को पूरी तरह से रोकने में सफल रहा है।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीमाएं फिर से खोले जाने के बाद क्या देश इस स्थिति को बनाए रख पाएगा? न्यूजीलैंड में कम लोगों के संक्रमित पाए जाने के बावजूद कड़े लॉकडाउन लगाए गए।
विशेषज्ञ समूह ने सरकार को इस संबंध में सलाह दी है और इस सवाल का जवाब ‘‘हां’’ में दिया है। महामारी विशेषज्ञ डेविड स्केग की अध्यक्षता वाले समूह ने कहा कि बुधवार को जारी बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका मानना है कि अधिक संख्या में लोगों के आने के बावजूद महामारी उन्मूलन को बरकरार रखना संभव है।
समूह ने कहा कि ब्रिटेन और अमेरिका सहित कई देशों में वायरस का संक्रमण फिर से फैल रहा है लेकिन इसके विपरीत न्यूजीलैंड के पास ऐसी जीवनशैली का आनंद उठाने का अवसर है जो कोविड-19 के प्रकोप से अछूती हो। समूह ने सलाह दिया कि इस रणनीति के तहत सीमाओं को अगले छह महीने के लिए तब तक बंद रखा जाए जब तक कि न्यूजीलैंड की लगभग पूरी आबादी का टीकाकरण नहीं हो जाए।
इसके बाद महामारी को नियंत्रित कर चुके देशों में टीकाकरण करा चुके लोगों को ही आने-जाने की अनुमति देने के साथ चरणबद्ध तरीके से इसकी शुरुआत की जाए।
