इस्लामाबाद, एजेंसी । बिगड़ते आर्थिक हालात के कारण पाक अब भारत से अच्छे संबंधों की पहल करना चाहता है। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के विरोध में पाक के तेवरों में आई गर्मी अब ठंडी पड़ने लगी है। धारा 370 हटाने के दौरान कपास के आयात पर रोक के बाद अब पाकिस्तान फिर हालात सामान्य करना चाहता है। इसके लिए सरकारी स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस रोक से पाक की टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज दिक्कत में आ गई है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अधीन काम करने वाले टेक्सटाइल मंत्रालय ने कच्चे माल की जबर्दस्त कमी के कारण भारत से कपास और सूती धागे के आयात के लिए तुरंत रोक हटाने की संस्तुति आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) से की है।
आधिकारिक सूत्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में एक सप्ताह पहले ही आयात पर रोक हटाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब निर्णय कैबिनेट को लेना है। ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने भारत में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले के विरोध में कपास के आयात पर रोक लगा दी थी। इसके बाद पाक ने भारत के खिलाफ अंतरराष्र्ट्रीय स्तर पर दुष्प्रचार कर मुस्लिम देशों को लामबंद करने की असफल कोशिश की। पाक नासमझी भरे निर्णयों से लाभ के बजाय नुकसान होने के बाद अब इन कदमों को वापस लेना चाहता है। उसकी कॉटन इंडस्ट्री की हालत खराब हो गई है और कच्चे माल की जबर्दस्त कमी होने के कारण कई कपड़ा मिल बंद होने के कगार पर आ गई हैं।