संयुक्त राष्ट्र, एजेंसी। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के एक प्रवक्ता ने कहा कि म्यांमा के तकरीबन 4,000 से 6,000 शरणार्थियों ने भारत में सुरक्षा मांगी है।

संयुक्त राष्ट्र ने फरवरी में म्यांमा में सैन्य तख्तापलट के बाद से विस्थापितों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता भी जताई।

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने कहा कि पिछले हफ्ते तक म्यांमा में तकरीबन 60,700 महिलाएं, बच्चे और पुरुष देश में ही विस्थापित हुए।

महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मार्च और अप्रैल में 1,700 से अधिक शरणार्थी थाइलैंड में गए, जिनमें से ज्यादातर बाद में म्यांमा लौट आए और तकरीबन 4,000 से 6,000 शरणार्थियों ने भारत में सुरक्षा मांगी।

म्यांमा की भारत के साथ बंगाल की खाड़ी में समुद्री सीमा के साथ ही 1,600 किलोमीटर से लंबी बिना बाड़ की जमीनी सीमा है। भारत के चार पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम म्यांमा के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं।

दुजारिक ने कहा कि म्यांमा में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी एक फरवरी को सैन्य तख्तापलट के बाद से बढ़ते विस्थापन को लेकर बहुत चिंतित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘तब से देश में नागरिकों के खिलाफ व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई है। सीमावर्ती इलाकों में म्यांमा सशस्त्र बलों और जातीय सशस्त्र संगठनों के बीच झड़पें तेज हुई है।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *