जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बिल्सी (बदायूँ ) बिल्सी विधानसभा क्षेत्र मे बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया।


बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रसूला, नगला सालार, रैलई माधोपुर, सिरकी दम्मू, शुकरुल्लापुर और अफजलपुर छगनपुर में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया।


विधायक हरीश शाक्य ने सम्बोधित करते हुए कहा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और आम जनमानस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प एवं धारणा को साकार करने के लिए सदैव प्रयास करूँगा, भाजपा के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास से क्षेत्र के लिए कार्य करूंगा। गांव में पंचायत घर, प्राथमिक विद्यालयों का सुंदरीकरण, तालाबों की खुदाई, पुस्तकालय आदि हो जाने पर गांव लगातार विकसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा मैं जब से विधायक बना हूं लगातार क्षेत्र में जनता के बीच घर- घर जाकर उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त कर रहा हूं।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सहसवान सुरेश चन्द्र गुप्ता, एडीओ पंचायत लक्ष्मण सिंह ग्वाल, मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, श्याम सिंह कश्यप, प्रशांत शर्मा, भगवानदास, सतीश नवनीत शाक्य, सुरेश यादव, डालचंद्र मिश्रा दद्दूराम शर्मा, नरेश, मुनीश, अवधेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *