52320 रुपये ,लूटे गये जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल व तमन्चा-कारतूस बरामद

बिसौली (बदायूँ) एसओजी टीम व थाना बिसौली पुलिस ने इलैक्ट्रानिक साक्ष्य व धरातलीय सूचनाओं के आधार पर मंगलवार 4 जनवरी समय 17.25 बजे आरिल नदी रोड स्थित रोड किनारे बनी पुरानी चैक पोस्ट पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुये 03 शातिर लुटेरे आरेन्द्र उर्फ ओमेन्द्र पुत्र सुखवीर सिंह नि0 राजपुर खुर्द थाना आंवला जनपद बरेली , ठाकुरदास पुत्र जीवनलाल नि0 ग्राम कमालपुर थाना अलीगंज जनपद बरेली , रजित उर्फ लल्ला पुत्र नेत्रपाल नि0 ग्राम बावेपुर थाना बिसौली जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अभी 02 अपराधी प्रदीप वाल्मिकी पुत्र सुरेश नि0 ग्राम राजपुर खुर्द थाना आंवला जनपद बरेली , देवपाल पुत्र भीकम नि0 ग्राम राजपुर खुर्द थाना आंवला जनपद बरेली फरार है। गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से लूट के 52,320 रुपये व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मो0सा0 तथा 02 अदद तमन्चा-कारतूस व व्यापारियों से लूटे गये जेवर (दो बुन्दा पीली धातु,एक जोड़ी कुन्डल) एक थैला रेक्सीन,एक मर्दाना पाकेट पर्स

बरामद किया गया। पूछताछ पर गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है जो घटना करने से पूर्व रैकी करते हैं उसके बाद योजना बनाकर हम लोग घटना को अंजाम देते हैं । उपरोक्त घटनाक्रम थाना बिसौली में रैकी का कार्य रंजित सिंह उर्फ लल्ला नि0 बाबेपुर थाना बिसौली जनपद बदायूँ किया गया था । तथा थाना बिनावर में रैकी का कार्य अभियुक्त प्रदीप पुत्र सुरेश नि0 ग्राम राजपुर खुर्द थाना आंवला जनपद बरेली द्वारा किया गया था । जब सर्राफआ व्यापारी अपनी दुकान बन्द करके अपने घर की तरफ जाते हैं हम लोग उनका पीछा करके सुनसान जगह देखकर आतंकित कर व्यापारियों को लूट लेते हैं तथा व्यापारियों द्वारा विरोध करने पर गोली मार देते हैं । लूट से प्राप्त रुपयों व सामानों को आपस में बराबर/बराबर बांट लेते है ।

ज्ञात हो 27 दिसंबर  को थाना बिसौली क्षेत्रान्तर्गत स्थित पुरवा खेड़ा रोड पर ग्राम संग्रामपुर से चन्दौसी जाते समय दो मो0सा0 सवान 04 बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी मनोज रस्तोगी को गोली मारकर जोकि उनके कान को छूकर निकल गयी थी, आतंकित कर लूट लिया था जबकि इसी गैंग द्वारा थाना बिनावर अन्तर्गत 07 दिसंबर  को तमन्चे से आतंकित कर सर्राफा व्यापारी गौरव वर्मा पुत्र रघुवीर नि0 मो0 चौबे जनपद बदायूँ से भी लूट की घटना को अंजाम दिया था । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बिसौली पर मु0अ0सं0 06/2022 धारा 394भादवि बनाम अज्ञात व थाना बिनावर पर मु0अ0सं0 272/2021 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था । इन घटनाओं से व्यापारी वर्ग में काफी भय का माहौल उत्पन्न हो गया था । घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी  द्वारा घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु थाना बिसौली व थाना बिनावर एवं एसओजी टीम को घटनाओं के अनावरण एवं लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

उपरोक्त घटना के सफल अनावरण  में सम्मिलित टीम एसओजी/सर्विलांस टीम उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी ,हो0का0 सचिन कुमार झा सर्विलांस सैल , का0 लोकेन्द्र कुमार सर्विलांस सैल ,का0 सचिन कुमार सर्विलांस सैल ,का0 मनीष कुमार सर्विलांस सैल ,हे0का0 सराफत एसओजी,का0 भूपेन्द्र एसओजी

,का0 प्रतीक्ष एसओजी ,का0 कुशकान्त एसओजी , का0 अतेन्द्र एसओजी , का0 आजाद एसओजी ,का0चा0 रिजाबुल एसओजी। थाना बिसौली पुलिस टीम प्रभारी निरी0 ऋषिपाल सिंह थाना बिसौली , उ0नि0 रामेन्द्र सिंह थाना बिसौली ,हे0का0 ऋषिपाल , का0 प्रेमवीर सिंह , का0 विनीत कुमार ,का0 राजीव कुमार , का0 कवि को उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी बदायूँ  द्वारा 15000 रु नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *