मुरादाबाद : मंडल में बुधवार कोहै। नए संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है।
बुधवार को आई रिपोर्ट में मुरादाबाद में दस नए संक्रमित मिले हैं। इनमें एक बसपा नेता का चालक भी है। बसपा नेता पहले से ही संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा एक अस्पताल के तीन कर्मी संक्रमित मिले हैं। रामपुर में भी 13 नए संक्रमित आए हैं। यह सभी प्रवासी मजदूर हैं।
संभल में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है। जबकि उनके परिजनों और संपर्क में आने वालों को तलाश कर क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उधर, प्रमुख सचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जिले के अफसरों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने पर जोर दिया।