शाहजहांपुर। कांट पुलिस ने बाजार में नकली नोट खपाने वाले तालिब को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 100-100 के 60 नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस की पूछताछ में दो अन्य युवकों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 10.50 बजे कांट थाना प्रभारी मनोज त्यागी ने मुखबिर की सूचना पर जसनपुर पुलिया के पास से कांट के पट्टी पूर्वी निवासी तालिब गिरफ्तार किया। उसकी जामा तलाशी में लेने पर नकली नोट बरामद हुए। आरोपी के पास से 100-100 के नोटों की छह हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद हुई। सभी नोट एक ही सीरीज के थे। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में मोहल्ला पट्टी पूर्वी के फिरोज पुत्र जमील और हरदोई के थाना पिहानी के देहलिया निवासी शमशुद्दीन का नाम भी बताया है। दोनों की तलाश की जा रही है।
दिल्ली से आते थे नकली नोट, जिले में खपाए जाते थे
एसपी सिटी के मुताबिक नकली नोटों के साथ पकड़े गए तालिब से गहनता से पूछताछ की गई। तालिब ने पुलिस को बताया कि वह चार वर्ष से एयर कंडीशन की रिपेयरिंग का काम करता है। उसे नकली नोटों की सप्लाई पिहानी का शमशुद्दीन करता है। वह देहलिया से दिल्ली चलने वाली प्राइवेट बस में कंडक्टर है। करीब एक वर्ष से शमशुद्दीन से उसकी जान-पहचान है। एसपी सिटी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही तालिब व उसके रिश्ते के चाचा फिरोज ने शमशुद्दीन से आठ हजार रुपये में 20 हजार के नकली नोटों को बाजार में खपाने के लिए खरीदा था।
18 जनवरी को नोटों के साथ पकड़ा था
पुलिस ने 18 जनवरी की शाम को कांट-जलालाबाद रोड स्थित एक ढाबे से युवक को गिरफ्तार किया था, उसके पास से नकली नोट मिलने पर पुलिस सरगना तक पहुंचना चाहती थी। पुलिस दो रात तक दिल्ली से आने वाली उस बस का इंतजार करती रही थी, जिसका कंडक्टर नकली नोट तालिब को सप्लाई करता था। बस के इस रूट पर नहीं आने से पुलिस को मायूसी हाथ लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *