शाहजहांपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव लखन प्रताप सिंह ने देश व प्रदेश की जनता से हाथ जोड़ कर अपील की। आप लोग घर में रहे अपने आप को सुरक्षित रखें और परिवार को भी सुरक्षित रखें। आप बाहर निकले तो चेहरे पर मास्क लगाकर निकले और और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। राज्य एवं केंद्र सरकार अपील करता हूं कि देश में ऑक्सीजन की बहुत किल्लत है जिसकी वजह से मरीजों की जान जा रही है सरकार ऑक्सीजन का बंदोबस्त जल्द से जल्द करें। जिससे मरीजों की जान बचाई जा सके।
