संभल : बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने विभिन्न सरकारी विभागों में अवशेष धनराशि के संबंध में समीक्षा बैठक की।
जिसमें अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि जिन विभागों पर अवशेष धनराशि है उन विभागों के बारे में बताया जैसे कि समाज कल्याण, जिला कार्यक्रम कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, इत्यादि विभागों के बारे में बताय। जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों में धनराशि है वह शीघ्रता से भुगतान करें। एवं जिनके पास धनराशि नहीं है वह अपने विभाग से बजट की मांग कर भुगतान कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
