गुन्नौर : आपको बता दे की जनपद संभल में प्रकृति का कहर कहर से किसान के तीन पशुओं की मौके पर मौत हो गई गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव नगला अजमेरी निवासी काले पुत्र सुंदर की तीन पशु आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौत।
मौत से परिवार में मचा कोहराम जिसमें 2 भैंस एक बैल बताया जा रहा है आज सुबह से ही मौसम बारिश और आंधी सा हो रहा था सभी शाम के टाइम अचानक जोर से एक तूफान आया और हल्की हल्की बूंदे पड़ने लगी तभी अचानक से आकाश से बिजली उतर आई और संभल के नगला अजमेरी में किसान की घर पर 3 पशु बंधे हुए थे जिन पर जा गिरी और तीनों पशुओं की मौके पर मौत हो गई मौत की खबर जैसे ही परिवार वालों को लगी परिवार वालों में मातम सा छा गया गांव में सनसनी फैल गई पीड़ित खेती किसानी का काम करता है और भरण-पोषण पशुओं के ही सहारा चल रहा था किसान काफी गरीब व्यक्ति हैं किसान के पशुओं की मौत होने से दुनिया ही उजड़ गई अब किसान का पालन पोषण कैसे होगा