सम्भल* थाना नखासा पुलिस टीम द्वारा ग्राम मिर्जापुर ककरोआ के पास से दो अभियुक्तों को अवैध नाजायज शस्त्र के साथ जिनमें अभियुक्त इमरान पुत्र रियासत निवासी ग्राम रुकनुद्दीन सराय थाना नखासा जनपद संभल के पास से एक अदद देसी तमंचा 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्त मुबारिक पुत्र सनवर निवासी ग्राम मनीखेड़ा थाना नखासा जनपद संभल के पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर अभियुक्त इबरान के विरुद्ध थाना नखासा पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा।