संभल : जनपद संभल में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिनरल व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जसवाल व क्षेत्र अधिकारी राकेश कुमार बहजोई के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार को बहजोई थाना प्रभारी विकास सक्सेना मय हमराही पुलिस फोर्स व निरीक्षक अजय पल सिंह एसटीएफ मय पुलिस फोर्स के मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर में वांछित चल रहे अभियुक्त हरि ओम उर्फ हरवीर पुत्र शिवदत्त निवासी ग्राम सिमरई पूर्व थाना गुन्नौर हाल थाना जुनावई सम्भल बस स्टैंड बहजोई से गिरफ्तार किया गया जिस की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक संभल चक्रेश मिश्र द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था