संभल :जनपद संभल के क्षेत्र में निवास करने वाले माटी कला से निर्मित मूर्तियों, खिलौने, बर्तन एवं गृह उपयोगी कलात्मक वस्तुएं बनाने वाले बेरोजगार पुरुष तथा महिलाओं को उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 -23 में मुख्यमंत्री माटीकला बोर्ड द्वारा नि:शुल्क विद्युत चलित चाक शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा |यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम द्वारा दी गई इच्छुक अभ्यर्थी 15 मई 2022 तक इसके लिए प्रत्येक कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय डीएल कॉलोनी स्टेशन रोड बहजोई में आकर आवेदन कर सकते हैं | अभ्यर्थी 18 वर्ष से 55 वर्ष तक एवं साक्षर होना अनिवार्य है |उन्होंने बताया कि चयनित होने वाले लाभार्थी को उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र नजीबाबाद द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा|