सड़कों की मरम्मत कार्य में घटिया सामग्री लगाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप , संभल में सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रगति पर चल रहा है
वही मरम्मत के नाम पर की जा रही है खानापूर्ति
संभल : विकासखंड गुनौर क्षेत्र के ग्राम सिरोरा का जी से सेमरा गुन्नौर मार्ग पर पीडब्ल्यू द्वारा डाली गई घटिया सामग्री को लेकर ग्रामीणों में काफी रोस देखने को मिला ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार के करोड़ों खर्च होने पर भी नहीं है किसी अधिकारी की देख रेख
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क में बेहद खराब मटेरियल लगाया जा रहा है
सड़क मरम्मत के चलते ही ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत की गई माल को चेक किया तो वही हाथ से रोड उखड़ने लगा ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क में खानापूर्ति की जा रही है वहीं आज सड़क हाथ से उखाड़ रही है जब बाहन चलेंगे तो यह सड़क छह महा भी नहीं चल सकती भारतीय किसान यूनियन असली के ब्लॉक अध्यक्ष सूरज पाल सिंह ने बताया कि कहीं ना कहीं इसमें अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से इस सड़क में खानापूर्ति की जा रही है
देखे जाने वाली बात यह भी है कि आगे चलकर क्या होगा। एक तरफ सरकार चला रही है गड्ढा मुक्त अभियान दूसरी तरफ अधिकारी व ठेकेदारों के द्वारा की जा रही है धांधली बाजी सैकड़ों भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया और कहा कि सड़क का निर्माण ठीक से होना चाहिए पूरा मामला जनपद संभल के कोतवाली क्षेत्र गुन्नौर के गांव गुन्नौर सैमला-सिरोरा काजी मार्ग का है जहां पर कुछ सिरोरा काजी के ग्रामीणों का भी कहना है कि इस सड़क में बिल्कुल धांधली बाजी की जा रही है जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *