रिपोर्ट रामू कठेरिया
सिरौली । नगर पंचायत प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे पॉलीथिन विरोधी अभियान के तहत आज मुखबिर की सटीक सूचना पर आज साप्ताहिक बाजार में खुलेआम पॉलीथिन की विक्री करते दो एजेंटों को भारी मात्रा में पॉलिथीन के साथ पकड़ा । अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने बताया कि यह पकड़े गए एजेंट ग्राम शिवपुरी के प्रहलाद , प्रमोद है यह दोनों थोक में सिरौली नगर सहित इलाके में पॉलिथीन की सप्लाई करते है ।इनकी काफी दिनों से तलाश थी आज यह हमारी टीम के हत्थे चढ़ गए । दोनो पर 2100 का जुर्माना लगाकर उन्हें चेतावनी जारी कर छोड़ दिया गया और पॉलिथीन जब्त कर ली गई है । ईओ ने बताया कि अतिक्रमण के साथ पॉलिथीन विरोधी अभियान को भी धार देने का फ़ैसला नगर पंचायत प्रशासन ने किया है।