सहसवान (बदायूँ ) बीते 25 मार्च को मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर के कब्रिस्तान में गोवंश पशु के अवशेष मिलने पर थाना सहसवान पर मुकदमा गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया था । 27 मार्च को थाना सहसवान पुलिस द्वारा एसएसपी बदायूँ डाॅ ओ पी सिंह के कुशल निर्देशन में एवं एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना सहसवान पर पंजीकृत मुकदमा गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम मे तीन अभियुक्तों सोहेल पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला पठान टोला कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूं , आसिफ पुत्र अफसर , पप्पू पुत्र नवाब निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग घुमंतू गोवंश पशुओं को काट कर उनका उनका मीट बाजार में बेच देते हैं पैसों को बराबर बराबर बांट लेते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पशु काटने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।