जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
सहसवान (बदायूँ) थाना सहसवान पुलिस ने शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।
एसएसपी बदायूँ डाॅ ओ पी सिंह के कुशल निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी एवं शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही के अन्तर्गत गुरूवार को थाना सहसवान पुलिस द्वारा सादिक पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम नदायल थाना सहसवान जनपद बदायूं ,चमन पुत्र अनुवाद निवासी ग्राम भवानीपुर खैरा थाना सहसवान जनपद बदायूं , सौरव पुत्र कमल बाबू निवासी मोहल्ला जहांगीराबाद थाना सहसवान जनपद बदायूं को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया ।
