सोनभद्र : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन सोनभद्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों को मुफ्त में पानी की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को राज्य निगम की बसों में मुफ्त में यात्रा की सुविधा मिलेगी। सीएम योगी आज सोनभद्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गौरतबल है कि राज्य में प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण सभी सियासी दलों ने दिग्गजों को उतार दिया है और सभी सियासी दल जनता से तरह तरह के वादे कर रहे हैं.सीएम योगी ने कहा कि सोनभद्र जनपद का जन-जन राष्ट्रवादी विचारों से भरा हुआ है और यहां कि जनता माफियावादियों और घोर परिवारवादियों को ढंग से पहचान चुकी है. वहीं राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद माफिया जेल में हैं. सोनभद्र की ‘जनता-जनार्दन’ का अथाह उत्साह और अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है और जिले में हर बूथ पर सुशासन का प्रतीक कमल का फूल खिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार में क्षेत्रीय कनेक्टिविटीपर बेहतर काम हुआ है और आज गांव गांव तक सड़कों का जाल फैला है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में छतवारा-देवईत-मेहनगर-जिगनी-पलाना-मेहनाजपुर मार्ग का चौड़ीकरण इसका साक्षी है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार जन – जन को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है ।