एनएसई स्कैम पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है । उनकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है । दिल्ली की एक अदालत ने चित्रा की अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर कर दी है। मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा पिछले महीने जारी 190 पेज की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एक्सचेंज की प्रमुख रहीं चित्रा एक अज्ञात ‘ योगी ‘ के कहने पर 20 साल तक कई छोटे – बड़े फैसले लेती रही थीं । एनएसई की कोर टीम में शामिल रहीं रामकृष्णा एक समय में दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शुमार की जाती थीं ।