जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : दातागंज थाना क्षेत्र के बहद ग्राम रुदेली के जंगल मे भुडेली गाँव से पहले यूकेलिप्टस के बाग मे पुलिस ने छापा मारकर एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं मौके से सात अवैध असलहा, भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। एसएसपी द्वारा टीम को पन्द्रह हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया है।
पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह ने बताया जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन पाताल के तहत दातागंज पुलिस ने मंगलवार सुबह 6 बजे रुदेली गांव के जंगल से मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध शस्त्र बनाते हुए पकड़ लिया। मौके पर पुलिस को 315 बोर के पांच और 12 बोर के एक तमंचे के साथ 12 बोर की बंदूक भी मिली है। पुलिस को दो खोका 315 बोर व एक खोका 12 बोर कारतूस भी बरामद हुए साथ ही असलाहे और इन्हें बनाने का सामान भट्ठी, आरी, ब्लेड, वाॅट, बर्मा, छेनी, हथौड़ा, रेती आदि बरामद हुए।पुलिस आरोपी को सीधे थाने ले आई। यहां पहुंचकर पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामसिंह निवासी गांव रुदेली कोतवाली दातागंज बताया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2004 से अवैध शस्त्र निर्माण के कार्य मे लिप्त है तथा यह असलहे वह जनपद बदायूँ समेत आस – पास के जनपदो मे बेचता है । एसएसपी ने बताया इस सम्बन्ध में और अधिक गहराई से छानबीन की जा रही है। बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है । सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पन्द्रह हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया है।