आज जनपद बदायूँ की जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री श्रेया मिश्रा ने विकास खण्ड – जगत की ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा टीम बनाकर सुबह को अलग – अलग दिशाओ में पड़ने वाले ग्रामो का निरीक्षण किया गया जिसमें सामुदायिक शौचालय, ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मियों की उपस्थिती, ग्रामो की साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। महोदया ने विकास खण्ड – जगत की ग्राम पंचायत – जगत का निरीक्षण किया , अपर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री नितिन द्वारा ग्राम पंचायत – मझिया , लखनपुर और आमगाव का निरीक्षण किया गया । 8 टीम द्वारा 30 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में सामुदायिक शौचालय पर लगाई गयी स्वयं सहायता समूह की महिलाओ की उपस्थिती , ग्राम में तैनात सफाई कर्मी की उपस्थिती, ग्राम पंचायत की सफाई देखी गयी । जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि अब इस प्रकार के औचक निरीक्षण होते रहेंगे, और अनुपस्थित कर्मचारियो पर कार्यवाही भी की जाएगी ।