बदायूँ : महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत डीएम दीपा रंजन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह
के मार्गदर्शन मे जनपद में महिलाओ एवं बालिकाओं को सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वास्थ, शिक्षा आदि के जागरुकता हेतु जनपद के समस्त कन्या इन्टर कॉलेजों/महाविद्यालयों में कार्यक्रम/गोष्ठी का आयोजन किया जाना है, जिसके क्रम मे शुक्रवार को यथा मदर्स पब्लिक स्कूल, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, केदारनाथ इंटर कॉलेज, पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इन्टर कॉलेज, नगर पालिका कन्या इन्टर कॉलेज, नन्नूमल जैन इन्टर कॉलेज-बिल्सी, नगर पॉलिका अशर्फी देवी कन्या इन्टर कॉलेज, उझानी, सिद्वबाबा इन्टर कॉलेज सराय बरौलिया आदि विद्यालयों के साथ-साथ नारी निखार जन कल्याण समिति के साथ मिशन शक्ति के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये बालिकाओं को बताया गया कि सभी बालिकायें अपने ऊपर पूर्ण विश्वास रखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये निरन्तर प्रयास करते रहे, जिससे लक्ष्य प्राप्ति होने पर आपके माता-पिता, गुरु एवं समाज आप पर गौरवान्वित करें। विघालय की बालिकाओं की अनेक प्रकार की प्रस्तुतियों का भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये, विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान को प्राप्त करने वाली सभी प्रतिभागियों को सम्मान्नित करने हेतु कहा गया तथा प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली अन्य सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन कर, यह कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं होती उन्हंे भी समाज में अपनी भागीदारी करनी चाहिए बेटियां अपनी सुरक्षा स्वंय कर सकती है, किसी की भी जरूरत नहीं है, आवश्यकता है कि वह अपनी सोई हुयी प्रतिभा व क्षमता को पहचाने, जिससे वह समाज में व्याप्त कुरितियों के विरुद्व लड़ सके, जिससे इतिहास के पन्नो पर उनका नाम अंकित हो सके। बेटे और बेटियों में कोई अन्तर नही है, हमारी बेटियां शासन-प्रसाशन के सभी उच्च पदो पर भागीदारी कर रही है। विद्यालय में आज गुड्डा-गुड्डी बोर्ड का प्रर्दशन किया गया, जिसका तात्पर्य लिंगानुपात से है, जो कि समाज में बहुत बड़ी कुरीति है। कार्यक्रम में छात्राओं ने बडी ही लगनशीलता के साथ भागीदारी करते हुये चित्रकला के माध्यम से अपने अंदर की भावनाओं को व्यक्त किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सड़क यातायात सुरक्षा के विषय पर भाषण प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया, प्रतियोगिता समाप्त होने के उपरांत बालिकाओं ने योग्यता अनुसार प्रथम प्रशंसा, द्वितीय तान्या व तृतीय स्थान मान्या को प्रधानाध्यापिका द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यापिका प्रवीण रानी द्वारा बालिकाओं का मनोबल बढ़ाया गया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। नारी निखार जन कल्याण समिति में आज बालिकाओं को भारतीय परिधान की महत्वता को अवगत कराने हेतु आयोजन किया गया, जिसमें सभी बालिकाओं ने बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। छवि वैश्य, जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र, बदायूँं द्वारा बालिकाओं के माध्यमिक व भारतीय परिधान में अंतर है इस पर चर्चा कराई गई एवं भारतीय संस्कृति पर प्रकाश डाला। रजनी मिश्रा द्वारा बालिकाओं का पूर्ण उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में प्रथम कशिश पटेल, द्वितीय आयुषी पटेल, तृतीया अंजलि को पुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, रूचि पटेल, प्रीती कौशल, प्रतिक्षा मिश्रा, तनु चौधरी, प्रीती यादव, तिलत बी, नीशू शाक्य, नीतू सिंह, शिखा जायसवाल, मधु यादव, प्रधानाचार्या अमलेश, अध्यापिका प्रवीण रानी, कविता एवं समस्त स्टाफ नारी निखार जन कल्याण समिति उपस्थित रहे।