जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : सड़क यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, निबंध, पोस्टर, भाषण, क्विज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता स्थानीय यातायात की समस्याओं व यातायात नियमों के प्रति आधारित है।
इसी क्रम मे नगर मे स्थित राजाराम महिला इंटर कॉलेज में सड़क यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत 20 मई शुक्रवार को नागरिकों को सड़क यातायात सुरक्षा के नियमों से अवगत कराने के लिए एक रैली का आयोजन कराया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉक्टर अनिता कुमारी ने किया । इसके बाद अध्यापिकाओं, अभिभावकों और छात्राओं की गोष्ठी तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा, दीपिका सूद व कुमारी मीनाक्षी ने किया।