जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : समर कैंप में बच्चे छुट्टियों का सदुपयोग कर रहे हैं। कहीं उन्हें आर्ट बनाना सिखाया जा रहा है तो कहीं ढोलक बजाना तो कही डांस के गुर सिखाए जा रहे हैं। बच्चे भी इसमें उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

नगर के मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार से सात दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ हुआ। छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करने का महत्वपूर्ण साधन है समर कैंप।

समर कैंप के प्रथम दिन आज छात्र छात्राओं ने ताइक्वांडो, डांस, कंप्यूटर कोर्स, ढोलक वादन, चित्रकला, मेंहदी और सिलाई ,कढ़ाई का प्रशिक्षण लिया।

प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने कहा, छात्रों के अंदर छिपी अनंत प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम है समर कैंप। इसके माध्यम से ग्रीष्म कालीन अवकाश का सदुपयोग भी कर सकते हैं। प्रशिक्षक मंडल में दीक्षा गोस्वामी,, ज्योति गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, तरन वैश्य, रुचि महेश्वरी, ज्योति बाला सक्सेना, प्रियंका सक्सेना,विवेक तोमर,भरत मिश्र, राजकमल, अनन्य माहेश्वरी,रुद्र माहेश्वरी रहे। इस अवसर पर राज कुमार सिंह सेंगर, राजेश कुमार शर्मा, शैलजा सिंह, अनुपमा पटेल, अयोध्या प्रसाद गंगवार, अनुज पटेल, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *