नगर दातागंज में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

*दातागंज में नज़र आया बुलडोजर का खौफ ,प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन देख खुद अतिक्रमण हटाने में जुटे लोग*

*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*

*बदायूँ/यूपी-* दातागंज नगर के ब्लाक तिराहे से बरेली रोड एवं थाने तक प्रशासन ने नगर पालिका की टीम के साथ प्रशासन ने बुल्डोजर चला कर अतिक्रमण को हटाया । प्रशासन ने होटल ,ढावा ,दुकानों के आगे लगी टिन शेड , फड़ ,पक्के अस्थाई अतिक्रमण दोनों तरफ की साइडो का अतिक्रमण को बिना पक्षपात के हटाया। अतिक्रमण हटाने को प्रशासन ने तीन घंटे तक कार्रवाही को चलाया। हल्का – फुल्का विरोध को प्रशासन नजर अदांज करके आगे बढ़ता रहा। दुकानदार अतिक्रमण हटाने को प्रशासन से मोहलत मांगता रहा। लेकिन प्रशासन अभियान के दौरान ढिलाई बरतने के मूड़ में नहीं दिखा। प्रशासन इस बात से बचता नजर आ रहा था ,कि यदि किसी को मोहलत दे दी और उसने बाद में अतिक्रमण नहीं हटाया ,तो पक्षपात करने का आरोप लगेगा , इसलिए किसी भी अतिक्रमणकारी को नहीं बख्शा गया।

एसडीएम दातागंज रामशिरोमणि ने नगर पालिका परिषद दातागंज के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज को निर्देश दिये कि सोमवार को सुबह सात बजे से नगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान फिर से चलाया जाएगा , इसका एनाउंसमेंट नगर में कराया जाये , व्यापारी स्वेच्छा से अपना स्वयं अतिक्रमण हटा ले , अन्यथा प्रशासन अतिक्रमण हटा देगा एसडीएम ने कहा यदि किसी ने पुनः अतिक्रमण किया तो उसके विरूद एफ.आई.आर कराकर जुर्माना वसूला जायेगा। वही दातागंज प्रशासन के कड़े तेवर को देखकर दातागंज में बुलडोजर का खौफ अतिक्रमणकारियों के सिर पर चढ़कर बोलने लगा बताते चले कि नगर दातागंज में अतिक्रमण हमेशा से ही सामान्य सी बात रही है लेकिन योगीराज में अवतरित हुए नए बुलडोजर बाबा ने कुछ ऐसा डर पैदा किया है कि अतिक्रमण करने वाले अब उनके नाम से कांपने लगे हैं ऐसी ही तस्वीर आज नगर दातागंज में देखने को मिली , जब आज दिन रविवार को तेजतर्रार अधिकारी उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ,पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दातागंज सुनील कुमार सरोज , इंस्पेक्टर सौरभ सिंह , वरिष्ठ

पुलिस उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह भदौरिया ने भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर में बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने निकल पड़े ,इसे बुलडोजर का खौफ कहें या अधिकारियों का रौद्र रूप कि बुलडोजर के चलते ही नगर के आधे से ज्यादा दुकानदार अपने अतिक्रमण को खुद हटाते नज़र आए और जो बच गए उसे बुलडोजर ने सही जगह दिखला दिया। उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि के बुलडोजर समेत पूरी टीम के साथ तैयारी से अतिक्रमण हटाने मैदान में उतरने से देखते ही देखते नगर के मेन बाजारों का संकरा रास्ता चौड़ी सड़क में तब्दील हो गया । वहीं उपजिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने पर स्थानीय लोगों और दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दी है साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई एवं एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है बहरहाल नगर में सालों से जमे अतिक्रमण पर अतिक्रमण हटाने की टीम के आक्रमण से आज लोग राहत की सांस ले रहे हैं कई दिनों से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से लोगों में आवागमन में परेशानी ना हो इसके लिए आगे भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा ।अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रशासनिक पुलिस अधिकारी के अलावा नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *