*संवाददाता-अभिषेक वर्मा*

*बदायूँ/यूपी-* जनपद के दातागंज तहसील के ब्लॉक समरेर में स्वर्णप्रशन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने किया और बताया कि उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के समरेर में यह पहला कार्यक्रम आयोजन किया गया । स्वर्णप्रसन् कार्य योजना के अंतर्गत अति कुपोषित बच्चों को सुधार हेतु दो दो बूंद दवाई पिलाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने शुभारंभ किया! वही बदायूं डीएम दीपा रंजन ने बताया कि इस दवाई से अति कुपोषित बच्चों में काफी सुधार होगा! यह दवाई महीने में एक बार और 6 महीने तक डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क पिलाई जाएगी ! वही बीसी सखी बैंक को और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दो दो साड़ी भी वितरित की गई । वही इस दौरान लगभग चार ट्राली भूसा सहित एक ट्राली हरा चारा भी दानकर्ता द्वारा दान दिया गया जिसको गोवंश के भरण पोषण के

के लिए दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया , जिलाधिकारी दीपा रंजन , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० ओ.पी सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में विभा वर्मा ( बाल विकास परियोजना अधिकारी समरेर ) डॉ राघवेंद्र मोहन ( क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बदायूं ) डॉक्टर सुधीर महावेदचार्य ( प्रिंसिपल आई एच एस आयुर्वैदिक पीजी मेडिकल कॉलेज पीलीभीत ) ब ब्लॉक के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *