बदायूँ : अलग – अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शस्त्र समेत दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है ।
एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध व अपराधियो के विरूद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत सोमवार को चैकिंग के दौरान थाना जरीफनगर पुलिस ने आरोपी गुलमेश पुत्र झमकन निवासी ग्राम बस्तोई सीकरी थाना जरीफनगर को नाजायाज तंमचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है । आरोपी पर आर्म्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया । थाना दातागंज पुलिस ने आरोपी साहूकार यादव पुत्र शिवराज सिंह नि0 ग्राम करीमगंज थाना दातागंज तमन्चा देशी 12 बोर, दो कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा आ्म्स एक्ट पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।