बदायूँ : एसएसपी डाॅ ओपी सिंह ने के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम, वांछित,वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत सोमवार को थाना दातगंज पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी अभियुक्त गिरीश पुत्र उमाशंकर नि0 ग्राम चुटमुरी थाना दातागंज जनपद बदायूं सम्बन्धित मु0अ0सं0 1846/18 धारा 452/323/504/506 भादवि को गिरफ्तार किया गया । वारंटी उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । थाना बिनावर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त वारंटी महेंद्र पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम जाटव गोटिया मजरा रहमा थाना बिनावर जनपद बदायूं संबंधित मुकदमा संख्या 1033/ 2017 धारा 354 ,452 ,323, 506 आईपीसी व 7/8 पोस्को एक्ट थाना बिनावर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश पोस्को एक्ट बदायूं भेजा गया कुवरगाँव पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त वारंटी अभियुक्त श्यामलाल पुत्र लोचन सिंह नि0 चकोलर थाना कुंवरगांव जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय जिला बदायूं के समक्ष पेश किया गया । कुवरगाँव पुलिस द्वारा मु0 अ0 स0-77/022 धारा 498A,304 B ipcब 3/4 DPAct में बांछित अभि0 अभि0 गुड्डू उर्फ राजकिशोर पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम कैली थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर बदायूं के समक्ष पेश किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 02 नफर अभि0गण 1- विनोद पुत्र रघुवीर निवासी कस्बा व थाना कादरचौक बदायूं 2. मनोज पुत्र रघुवीर निवासी कस्बा व थाना कादरचौक बदायूं को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कियागया ।थाना सहसवान पुलिस द्वारा एक अभियुक्त 1- कल्याण सिंह उर्फ कर्रू यादव पुत्र आशाराम निवासी ग्राम कमलपुर बेला थाना सहसवान जनपद बदायूं को मय 18 लीटर कच्ची अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 243/22 धारा 60(2) आबकारी अधि पंजीकृत किया गया ।
थाना उसहैत पुलिस द्वारा 03 नफर अभि0गण 1- आगाज खाँ पुत्र जाहिद खान 2- शाहरुख पुत्र जाहिद खान निवासीगण ग्राम झजरऊ थाना उसहैत जनपद बदायूँ व 3- आजाद पुत्र तसुद्दुक निवासी ग्राम हरेण्डी थाना उसहैत जनपद बदायूँ को अन्तर्गत 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।
थाना उझानी पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 06 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. भूप सिंह पुत्र आशाराम नि. ग्राम खजुरारा थाना उझानी बदायूँ, 2. कुंवरपाल पुत्र कल्यान नि. वार्ड नं. 1 कछला थाना उझानी बदायूँ, 3.विकास पुत्र पन्नालाल, 4. सचिन पुत्र पन्नालाल नि. गण ग्राम नगला रामचन्द्र थाना सोरो जिला कासगंज, 5. पप्पू पुत्र सुलेमान निवासी मो. बाजारकला कस्वा व थाना उझानी बदायूँ व 6. छोटे पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम हजरतगंज थाना उझानी बदायूँ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।
थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा 07 वारंटी अभि0गण १. संजीव उर्फ सत्यदेव पुत्र जयनारायण शर्मा निवासी ग्राम सुराही थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद संख्या 1988/19 थाना इस्लामनगर २.छत्रपाल पुत्र इन्दर निवासी ग्राम इबादुल्लानगर किसैरा थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद संख्या 4608/18 थाना इस्लामनगर ३.छदम्मी लाल पुत्र प्रह्लाद शर्मा निवासी ग्राम अल्लैहपुर समसपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद संख्या 234/21 थाना इस्लामनगर 4. अमरपाल पुत्र मुन्नी सिहं निवासी ग्राम अलीनगर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद संख्या 16952/2021 थाना इस्लामनगर 05.राकेश गुप्ता पुत्र बांकेलाल गुप्ता निवासी मौहल्ला छोटा फाटक कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपदबदायूं सम्बन्धित वाद संख्या 3500/19 6.मोनू रस्तौगी पुत्र प्रदीप रस्तौगी निवासी मौ0 बडी होली कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ 07. 1. सतुआँ पुत्र डल्लू निवासी ग्राम नसरौल थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद संख्या 2446/16 थाना इस्लामनगर को गिरफ्तार किया गया ।