
जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी डॉ ओ पी सिंह की ओर से सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते पुलिस की ओर से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को जिला आबकारी टीम व सिविल लाइन पुलिस टीम ने सिविल लाइन क्षेत्र के मीरा सराय में दबिश दी। दबिश के दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से अवैध शराब के अड्डो को चिन्हित कर 40-40 लीटर अवैध शराब समेत 1000 लीटर लहन को नष्ट किया गया।
दबिश के दौरान दो व्यक्तियों को 40 -40 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान
रामू पुत्र किशन लाल निवासी मीरासराय थाना सिविल लाइन्स व कपूर चंद्र पुत्र जानकी प्रसाद निवासी कटरा ब्राहम्पुर थाना कोतवाली के रूप में हुई। तालाब के किनारे गड्डो से लगभग 1000 लीटर लहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया ।
