बदायूँ : आज पूर्व विधायक आबिद रजा के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि आबिद रजा के टिकट को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात करेंगे। आबिद रजा से धर्मेन्द्र यादव की नाराजगी के सवाल पर सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि अखिलेश यादव अगर मुख्यमंत्री बनेंगे तो मैं उनका साथी कहा जाऊँगा पर धर्मेन्द्र यादव के भाई मुख्यमंत्री होंगे उनकी तुलना में धर्मेन्द्र यादव को सौ गुना ज्यादा फायदा होगा इसलिए धर्मेन्द्र यादव को अपना दिल बड़ा करना चाहिए ।
आबिद रजा को टिकट मिलेगा तो उन्हें खुशी होगी।उनके कहने से अनुमान लगा सकते है कि आबिद रजा का टिकट अब सपा से होना तय है।इसके अलावा सलीम इकबाल शेरवानी ने यह भी माना कि जिले में समाजवादी पार्टी कमजोर हुई है । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को पहले की तरह ही मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे । प्रेसवार्ता करने के बाद सलीम इकबाल शेरवानी कस्बा ककराला स्थित सम्मेलन वोट बढ़ाओ – बूथ जिताओ में शामिल होने चले गये ।