सहसवान : ऑडिशन ऑडिशन में उमड़ी भीड़ वेब सीरीज का नाम डेंजरस लव है क्षेत्रीय कलाकारों को लेकर ही बनाई जा रही है इस वेब सीरीज के लीड एक्टर नाजिम अली आकर्षण का केंद्र रहे जो कि रितिक रोशन की कॉपी है बड़ी-बड़ी कंपनियों से इनके सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं इस प्रोग्राम का संचालन कुंवर जमशेद ने किया ऑडिशन के जज रहे लालबाबू बॉलीवुड एकटर व राजीव भारती बॉलीवुड एक्टर . सिम्मी नजीर कोरियोग्राफर इस प्रोग्राम के विशेष अतिथि रहे बाहर हुसैन अकबर अहमद डंपी सभासद ककराला एवं इस प्रोग्राम के सहयोगी आंसर मलिक .अली खान कमाल फारूख.हमसर .अर्जुन चौहान .मनोज रहे व पत्रकार साथियों को भी सम्मानित किया गया इसके अलावा सहसवान शहर बिल्सी बिसौली गुननौर ककराला के समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया इस प्रोग्राम के दौरान ऑडिशन में आए लोगों में 55 लड़के दो लड़कियां थी इस ऑडिशन मैं 65 पत्रकार जिला बदायूं 200 समाजसेवी मौजूद रहे बताया प्रोग्राम में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों की गिनती फोटोशूट से की गई 12000 फोटो शूट किए गए इस ऑडिशन का मकसद क्षेत्रीय कलाकारों की प्रतिभा को उभारना है
कार्यक्रम में समाजसेवी चौधरी पुत्तन आजाद ने प्रोग्राम के सहयोगी अंसार मलिक को पगड़ी पहनाई कार्यक्रम में संचालन कर रहे कुंवर जमशेद ने गीत गाकर कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई
इस मौके पर अजहर अली शरीफ उद्दीन वसीम कुरेशी के अलावा लोग मौजूद रहे
** तहसील संवाददाता प्रदीप यादव सहसवान**