बदायूँ : 28 मई। ज़िला अल्पसंख्यक क[IT_EPOLL id=”1″][/IT_EPOLL][IT_EPOLL id=”1″][/IT_EPOLL]ल्याण अधिकारी मौ0 रूहेल आजम ने जानकारी दी है कि हज-2022 हेतु हज यात्रियों को प्रशिक्षण आज 29 मई 2022 रविवार को प्रातः 11ः00 बजे से प्रशिक्षण केन्द्र मदरसा शमसुल उलूम घण्टाघर बदायूँ में दिया जायेगा, जिसमें समस्त हज यात्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करना आवश्यक है। डॉ0 सैयद एहतेशामुल हुदा, सदस्य उ0प्र0 राज्य हज समिति प्रशिक्षण केन्द्र, वैक्सीनेशन केन्द्र व हज ई-फैसिलिटेशन सेन्टर पर होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। डॉ0 सैयद एहतेशामुल हुदा, मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य हज समिति दोपहर 12ः00 बजे बरेली हज ट्रेनिंग सेंटर से बदायूँ के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2ः00 बजे नवादा चौकी बदायूँ पर उनका स्वागत होगा। स्वागत के उपरान्त दोपहर 2ः15 बजे मदरसा शमसुल उलूम घण्टाघर बदायॅूं का औचक निरीक्षण करेंगे। दोपहर 3ः00 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। शाम 4ः00 बजे बदायूँ से प्रस्थान करेंगे।