बदायूँः 12 मई। सहायक श्रमायुक्त अजीत कुमार कनौजिया ने अवगत कराया है कि श्रम विभाग के अन्तर्गत उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत कक्षा 09,10,11,12 उतीर्ण कर नये शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 10,11,12 एवं बी0ए0, बी0एस0सी0, बी0कॉम में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं को विद्यालय आने-जाने की सुविधा हेतु श्रम विभाग द्वारा साइकिल प्रदान की जाती है तथा कक्षा 10 में अध्यनरत छात्र/छात्राओं को रू0 2400/- कक्षा 11 व 12 में रू0 3000/-तथा स्नातक हेतु रू0 12000/-की शैक्षिक सहायता प्रदान की जाती है। पंजीकृत निर्माण श्रमिक के केवल 02 बच्चों तक ही इस योजना का लाभ देय है तथा आवेदक अनिवार्य रूप से उ0प्र0 का निवासी हो। आवेदक का श्रम विभाग में पंजीयन छात्र/छात्रा के कक्षा उतीर्ण करते समय एक वर्ष पुराना होना चाहिये। आवेदन किसी भी जनसुविधा केन्द्र से आनलाइन किया जा सकता है तथा निम्नलिखित अभिलेख अनिवार्य रूप से संलग्न होने चाहिये तथा छात्र विगत कक्षा में फेल न हुआ हो। अनिवार्य अभिलेख संलग्न न होने की दशा में आवेदन स्वतः आनलाइन निरस्त कर दिया जायेगा।

आवेदन व अनिवार्य अभिलेख जो कि वेबसाइड डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट यूपीबीओसीडब्ल्यू डॉट इन पर आनलाइन अपलोड किये जाने है। इसके लिए अर्हता निम्न प्रकार है।

1. निवास प्रमाण पत्र स्व हस्ताक्षरित।

2. वतर्मान कक्षा 11 व 12 शैक्षिक सत्र 2022-23 में अध्यनरत होने का प्रधानाचार्य द्वारा जारी मूल प्रमाण पत्र, जो कि डी0आई0ओ0एस0 द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित हो व फीस रसीद ।

3. विगत कक्षा यानी 09 या कक्षा 11 का अंक पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित हो।

4. 90 दिन का कार्य का प्रमाण पत्र या 90 दिन का नरेगा कार्य या दोंनो।

5. निमार्ण श्रमिक का बैंक खाता एवं श्रमिक पंजीयन कार्ड।

6. छात्र/छात्रा का आधार कार्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *