बदायूँ : सिविल लाइन्स पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उन्नेश उर्फ अन्नू हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने आरोपी ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। गुरूवार को एसएसपी डॉ ओ पी सिंह ने प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया।
बुधवार 11मई की सुबह थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र के गांव शेखूपुर निवासी उन्नेश नाम के व्यक्ति की लाश पड़ी मिली थी। परिजनों ने किसी से रंजिश की बात से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने मृतक के भाई अमित पुत्र सुभाष की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
मुखबिर की सूचना के आधार पर सिविल लाइन्स पुलिस ने गुरूवार सुबह तकरीबन सवा दस बजे कादरचौक रोड नौशेरा तिराहे से सूरज श्रीवास्तव पुत्र धर्मपाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र के गाँव शेखूपुर का निवासी है।
आरोपी ने पूछताछ मे अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि मृतक मेरी टिर्री पर बैठकर शेखूपुर जा रहा था, जिसे मैने गाँव के बाहर उतरने को कहा तो नहीं उतरा और गाली गलौच करने लगा। इस पर मै उसे गाँव के बाहर खडंजे मार्ग पर ले जाकर धक्का देकर टिर्री से गिरा दिया। वह फिर से मुझे रोकने लगा तब मुझे गुस्सा आ गया और मैने वहीं पर पडी ईंट को उठाकर उसके सिर पर कई बार वार कर दिये जिससे वह वहीं पर लहूलुहान होकर गिर गया और मै अपनी टिर्री लेकर अपने घर चला गया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।