
बदायूँ : एसएसपी डाॅ ओपी सिंह के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम, वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत शुक्रवार को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्ता मनीषा पत्नी सत्येंद्र निवासी ग्राम गंगापुर खाम थाना कादरचौक जनपद बदायूं संबंधित वाद संख्या में गिरफ्तार कर अभियुक्ता उपरोक्त को माननीय न्यायालय बदायूं के समक्ष पेश किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत
थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त जवाहर लाल पुत्र जोगराज नि0 बनगवा थाना कुंवर गांव जनपद बदायूं को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया। उझानी पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. मोर सिंह पुत्र रतिराम, 2. अंकुर उर्फ मुनेन्द्र पुत्र रामवीर सिंह, 3. अंकित पुत्र मोरपाल नि. गण ग्राम ननाखेड़ा कछला थाना उझानी, बदायूँ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।थाना उसावां पुलिस द्वारा 05 अभि0गण 1. धीरेन्द्र पुत्र सियाराम निवासी ग्राम पचदियोरा दिवान नगर थाना उसावाँ बदायूँ 2. चुन्ने खां पुत्र दूल्हे खां 3. बाबू खां 4. युनुस खां पुत्रगण मलकजमा निवासीगण ग्राम रिठिया थाना उसावाँ जनपद बदायूँ 5. धनप्रेम पुत्र नत्थूलाल निवासी वार्ड नं0 09 कस्बा व थाना उसावाँ बदायूँ को अन्तर्गत धारा सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।
