*दातागंज के पेट्रोल पंपों पर चला सघन चेकिंग अभियान: एसडीएम सी.ओ ने दिए आवश्यक निर्देश, बोले- कमी पाए जाने पर की जाएगी कार्रवाई*
*दातागंज में पेट्रोल पंप पर चला चैकिंग अभियान:* *एसडीएम सी.ओ ने माप तोल व अग्नि मिशन यंत्रों को जांचा, दिए आवश्यक दिशानिर्देश*
*पेट्रोप पंपों पर घटतौली या फिर मिलावट मिली तो नपेंगे संचालक*
*भविष्य में कमी पाए जाने पर हर हाल में होंगी कड़ी कार्यवाही, एसडीएम दातागंज*
*पेट्रोप पंपों पर घटतौली या फिर मिलावट मिली तो नपेंगे संचालक,एसडीएम दातागंज*
*सवाददाता- अभिषेक वर्मा*
*बदायूँ/यूपी-* जनपद के दातागंज तहसील क्षेत्र के स्थित पेट्रोल पंपों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। दातागंज एसडीएम रामशिरोमणि व दातागंज पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा के नेतृत्व में बांट-माप व आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने पेट्रोल पंपों की जांच की। मशीन, तौल, गुणवत्ता जैसे बिंदुओं पर जांच की गई और जरूरी निर्देश भी दिए गए।
मशील खुलवा कर उसकी जांच की गई। डीजल और पेट्रोल की गुणवत्ता चेक की गई तथा डीजल-पेट्रोल को अलग से निकलवाकर उसकी बांट-माप की जांच की गई। जांच पांच लीटर मानक तरल माप से की गई। मानक अनुमन्य सीमा के अंतर्गत पाई गई। एसडीएम दातागंज द्वारा पेट्रोल पंप के संचालकों को निर्देश दिया गया कि आगे भी मानक, गुणवत्ता और बांट-माप में किसी प्रकार का समझौता न करें। कहीं से भी शिकायत मिली और जांच में शिकायत सही पाई गई , तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। बताते चले कि अधिकारियों की टीम ने दातागंज तहसील क्षेत्र के कई पेट्रोल पंप पर छापा मारा , जहां माप तोल व अग्नि मिशन यंत्रों को जांचते हए सभी आवश्यक कागजों की गहनता से देखते हुए आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए एसडीएम दातागंज द्वारा निर्देशित किया कि वाहन चालकों के लिए स्वच्छ साफ पानी की व्यवस्था पेट्रोल पंप द्वारा कराई जाए, पेट्रोल पंप पर गर्मी के मौसम के दृष्टिगत साफ स्वच्छ पीने योग्य पानी, स्वच्छता शौचालय, वाहन में पढ़ने वाली हवा ,साफ सफाई के साथ-साथ अग्निशमन यंत्रों का संचित रख-रखाव करना सुनिश्चित कराए, इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी सुविधाएं पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों को मिलने का नियम है वह सब मिलना चाहिए, घटतौली आदि की शिकायतें नहीं आनी चाहिये। वही सी.ओ प्रेम प्रेम कुमार सिंह थापा से हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर दातागंज सी.ओ ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर घटतौली और मिलावटखोरी रोकने के लिए जांच संयुक्त टीम के साथ दातागंज तहसील क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर छापा मारा जा रहा है। हमारे
उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि महोदय के द्वारा पेट्रोल पंप के संचालक को निर्देशित किया गया कि अपने पेट्रोल पंप पर गर्मी के मौसम के दृष्टिगत साफ स्वच्छ पीने योग्य पानी, स्वच्छता शौचालय, वाहन में पढ़ने वाली हवा ,साफ सफाई के साथ-साथ अग्निशमन यंत्रों का संचित रख-रखाव करना सुनिश्चित करेंगे, इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही एसडीएम दातागंज रामशिरोमणि ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन व बदायूँ जिलाधिकारी महोदय श्रीमती दीपा रंजन के निर्देश पर कई पेट्रोल पंपों की जांच की गई, इससे पहले भी पांच पंपों की जांच की गई थी। सभी स्थानों पर व्यवस्था अभी तक सही मिली है, आगे भी इसी प्रकार से मानक, गुणवत्ता व तौल बनी रहे, इसके लिए संबंधितों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।