बदायूँ : 28 मई। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि कल 30 मई सोमवार को एक दिवसीय ऑनलाइन ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन मोहन सिंह मैमोरियल नेकपुर डी0एम0रोड निकट जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूँ में किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में लगभग विभिन्न क्षेत्रों की 05 कम्पनियों के प्रतिभाग करने की संम्भावना है।
जैसे डी0सी0एम0टैक्सटाईल्स हरियाणा इस कम्पनी में लगभग 300 टेनी की रिक्तियॉ हैं। इसी प्रकार बरेली की ई0कोजेन्ट सर्विस इसमें लगभग 75 टेली कॉलर आदि की रिक्तियॉ हैं। देहरादून की कम्पनी एस0आई0एस0 इस कम्पनी में 75 सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाईजर की रिक्तियॉ हैं। सिक्योरिटी की न्यू एडवांस सिक्योरिटी सर्विस बदायॅू भी इस मेले में प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें लगभग 50 सिक्योरिटी गार्ड की रिक्तियां हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराना जिससे युवा अपने सपनों को साकार कर सके। इस रोजगार मेले में अधिक अधिक संख्या में प्रतिभाग कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।