बदायूँः 08 जून। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी संतोष कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद के अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां जो एक वर्षीय ’ओ’ लेवल एवं तीन माह का सी0सी0सी0 कम्प्यूटर का कोर्स करने के इच्छुक हां तथा निम्नांकित योग्यता/शर्ते पूर्ण करते हों वे कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बदायॅू विकास भवन कक्ष सं0 118 में सम्पर्क करके विभाग की वेवसाईट बैकवर्ड वैल्फेयर.यूपी.एनआईसी.आईएन एवं ओवीसी कम्प्यूटर ट्रेनिंग. यूपीएसडीसी.जीओवी.इन पर दिनांक 20.06.2022 तक अपना ऑनलाइन आवेदन भरवाकर, व अभिलेखों को अपलोड कराकर उसका प्रिन्ट आउट प्राप्त करके आय एवं जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एवं हाईस्कूल तथा इण्टर की मार्कशीट की छायाप्रति लगाकर आवेदन पत्र दो प्रतियों में दिनांक 20.06.2022 को सायं 5ः00 बजे तक कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बदायॅू विकास भवन कक्ष सं0 118 में जमा करा दें। नियम व शर्तें यह है कि इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से आय सीमा अधिकतम रू0-100,000.00 वार्षिक होनी चाहिए। ’’ओ’’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10$2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम् शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक न हो। आवेदक बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो। आवेदक पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित हो।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *