BUDAUN SHIKHAR
बदायूं
बदायूं : आज दिनांक 3 दिसम्बर 2020 को विधानसभा दातागंज के किसानों, लोकल मुद्दों एवम समस्याओं को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस उपाध्यक्ष आतिफ खान द्वारा आयोजन में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी दातागंज को देकर समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करने की माँग की इस अवसर पर इस अवसर पर जिला कंग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि किसानों और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किये गए लाठी चार्ज की निनन्दा करते है और जो नया कृषि कानून बनाया गया है उसे वापस लिया जावे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका दातागंज के एक कि०मि० के अन्दर कोयला भट्टी वन विभाग द्वारा आर्थिक समझौते के आधार पर चल रही है दातागंज से पलिया रोड पर, दातागंज से बाईपास ब्लाक रोड पर शुक्रवार बाजार के निकट,दतगंज अंधर्क मार्ग पर जिससे डीएम घुट रहा है और साँस लेना मुश्किल है जबकि किसान को पराली जलाने पर तत्काल मुक़दमा हो जाता है तत्काल भट्टियां बन्द करायी जावे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आतिफ खान ने कहा कि गन्ना सेन्टर पर खुले आम 100 रुपये ट्राली से लेकर 500 रुपये ट्राली तक रिशवत ली जाती उसे तत्काल रोका जाये और वहाँ कर्मचारी गन्ना किसानों से दुर्व्यवहार करते है उनपर तत्काल कार्यवाही की जाए जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव धर्मवीर सिंह ने कहा कि आधार कार्ड के लिए सेंटर बढ़ाए जाये प्रत्येक बैंक तथा डाकघर,ब्लाक आदि सरकारी कार्यालयो पर संशोध्न किया जावे।
पूर्व चेयरमैन नगर पालिका दातागंज शफीक फरीदी के पुत्र एवम जिला कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया कोर्डिनेटर मोहम्मद यशब ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की फीस का चार्ट बनाकर बाहर लगाया जाए
प्राइवेट स्कूल जब चाहते है तब अपनी मनमानी से फीस बड़ा लेते है उसे तत्काल रोक जाये।
उपस्थित कांग्रेसजनों ने कहा कि मांगो को शीघ्र पूरा न किया गया तो उक्त सम्यस्यो को लेकर कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी इस अवसर पर मुख्यरूप से अशोक यादव, रामसिंह कश्यप, इशाक मोहम्मद, दिनेश पाल, रामपाल शाक्य, बृजपाल सिंह पाल, कुंवरपाल चंद्रपाल, सुरेश शर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे