बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में कृषि, बागवान, मत्स्य, पशु पालन, रेशम, गन्ना सहित अन्य विभागोें की समीक्षा बैठक आयोजित की।
डीएम ने उप निदेशक कृषि रामवीर कटारा को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सत्यापन की गति बढ़ाकर कृषकों को इसका भरपूर लाभ दिलाया जाए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि मशरूम के बीज के प्लांट बनवाने की कार्यवाही जाएं, जिससे मशरूम की खेती करने वालों को अच्छे बीज उपलब्ध हो सकें। पाली हाउस के लिए किसानों को जागरुक किया जाए।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अरुण कुमार जादौन को निर्देश दिए कि गौवंशों को पकड़ने की कार्यवाही एवं पशुओं में इयरटैगिंग का कार्य पूर्ण जाए। कृमिक गर्वाधान में लापरवाही करने वाले चिकित्सकों पर कार्यवाही करें। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए कि मनरेगा के अन्तर्गत खोदे गए तालाबों में मत्स्य पालन के लिए पट्टे किए जाएं। हेचरी और रियरिंग के प्रोजेक्ट बनवाए जाएं।
तत्पश्चात डीएम ने ग्राम जिरौली में मशरूम की खेती का भी निरीक्षण किया। डीएम ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि गांवों में कृषि गष्ठियां आयोजित कर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षित किया जाएं। फूड पैकेजिंग का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कराया जाए।