कासगंज। केंद्र में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी उपलक्ष में तीन जून को भाजपा जिला कार्यालय पर केंद्र सरकार की आठ साल की उपलब्धियों की पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। पुस्तक का विमोचन सांसद राजवीर सिंह, जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, विधायक सदर देवेंद्र राजपूत द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना ने दी है।