बदायूँ : 20 मई। जिला खनन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद बदायूँ के समस्त ईट भट्ठा स्वामियों को अवगत कराया है कि जनपद में स्थापित समस्त ईट भट्ठा स्वामियों से यह सूचनां आमंत्रित की गई है जिसमें चिमनी का खसरा नम्बर या गाटा संख्या, ईट भट्ठा वर्ष 2021-22 में अंकित प्रो0/पा0 के नाम का आधार कार्ड की छायाप्रति, ईट भट्ठा स्वामी का मोबाईल नम्बर, ईट भट्ठा से संबंधित किसी भी जानकारी से अवगत कराने हेतु स्वामी की ईमेल आईडी, जिन ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा भट्ठा वर्ष 2021-22 में रॉयल्टी/विनियमन शुल्क जमा करने के उपरान्त जमा चालान की प्रति कार्यालय में जमा नहीं की है, चालान की एक मूल प्रति मिट्टी खनन किये जाने वाले खसरा की छायाप्रति सहित 01 सप्ताह के अन्दर खनिज कार्यालय, बदायूँ में जमा करना सुनिश्चित करें, अन्यथा आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।