बदायूँ : 19 मई। टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत बदायूं जनपद में गुरुवार को कुल 402 छात्र छात्राओं को टेबलेट प्रदान किए गए। सर्वप्रथम राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान अलापुर दातागंज, राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान सहसवान तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दातागंज के छात्र छात्राओं को जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से टेबलेट प्राप्त हुए। राजकीय पॉलिटेक्निक अलापुर दातागंज में मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र कश्यप आंवला क्षेत्र दातागंज प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित उनकी पुत्री एडवोकेट कीर्ति कश्यप जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा वे आत्मसम्मान से जिएं अपने लक्ष्यों को निर्धारित करते हुए निडर होकर अपनी मंजिल को प्राप्त करें विशेष रुप से छात्राओं का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा आपको स्वयं से इतना सशक्त बनना चाहिए कि आप किसी पर भी निर्भर ना बने घर से जब बाहर निकले तो एक आत्मविश्वास के साथ निकले तभी आपके शिक्षित होने का फायदा है आज सरकार की इस निशुल्क टेबलेट वितरण योजना के आप लाभार्थी हैं आप सभी को अपने प्रदेश की सरकार का कोटि-कोटि धन्यवाद देना चाहिए जिसने आपके सपनों को साकार करने के लिए यह निशुल्क उपलब्ध कराया है इसके माध्यम से आप सभी तकनीकी रूप से सशक्त होंगी साथ ही देश के विकास में योगदान देंगे।

कार्यक्रम में अतेंद्र विक्रम सिंह ब्लाक प्रमुख दातागंज प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह विधायक दातागंज विधानसभा क्षेत्र ने अपने ओजस्वी संबोधन में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे परिश्रमी बने क्योंकि यही सफलता की कुंजी है और मेहनत इतनी खामोशी से करें सफलता आपका उद्घोष करे आप देश के निर्माता है सारी अपेक्षाएं शासन प्रशासन से ना करके स्वयं भी देश को आगे बढ़ाने में योगदान दें जब आपका क्षेत्र आगे बढ़ेगा प्रगति करेगा तो प्रदेश में आपके क्षेत्र का डंका बजेगा आपको एक पहचान मिलेगी आपके गुरुजनों का आपके परिवार का आपके क्षेत्र का नाम रोशन होगा आज एक संकल्प लें कि हम जो भी अपने जीवन में लक्ष्य तय करते हैं उसके पीछे पूरे मनोयोग से पड़ जाए और जब तक वह हासिल ना हो तब तक आपके प्रयास में विराम नहीं लगना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि वे इन टेबलेट्स का प्रयोग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में करें जिससे उच्च पदों पर पहुंचेंगे। उप जिलाधिकारी दातागंज बदायूं ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सकारात्मक रूप से समय का और तकनीकी का सदुपयोग करेंगे तो निश्चित ही जो आप चाहते हैं आपको प्राप्त होगा। संस्थान के प्रधानाचार्य ने सभी का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन दिए। कार्यक्रम में दातागंज क्षेत्र से आए हुए अन्य जनप्रतिनिधियों ने गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिल्सी में विधायक हरीश शाक्य जी द्वारा छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा उनसे यह अपेक्षा की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे इन निशुल्क टेबलेट का प्रयोग वह अपने क्षेत्रों एवं रोजगार के निर्धारण में करेंगे सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने छात्रों को एक प्रतिज्ञा दिलाई कि वह एक सच्चे देशभक्त के रूप में देश के विकास में अपना योगदान देंगे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित ज्वाइंट डायरेक्टर कौशल विकास एके राणा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह यह जो प्रशिक्षण कर रहे हैं वह आज की आवश्यकता है आपके संस्थानों में दिए जा रहे प्रशिक्षण आपको आपका कैरियर चुनने में तो मदद करेंगे ही साथ ही साथ अपने क्षेत्र और प्रदेश का आर्थिक विकास के अवसर भी प्रदान करेंगे अतः आप अपने प्रशिक्षण को पूर्ण करने के बाद उनका इस्तेमाल आर्थिक विकास में करें। संस्थान के प्रधानाचार्य राजीव कुमार जी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा माननीय जनप्रतिनिधि के निर्देशन में बिल्सी क्षेत्र निरंतर आगे बढ़ रहा है तथा हम आपसे है विश्वास दिलाते हैं कि हमारा संस्थान उत्कृष्ट संस्थान बनकर क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *