जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : डीएम दीपा रंजन ने एसएसपी डॉ ओ पी सिंह के साथ तहसील बिल्सी में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुना।डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। संपूर्ण समाधान दिवस में जो शिकायतें प्राप्त हुईं। इसमें से कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया।